
आज़मगढ़। जनपद पुलिस प्रमुख द्वारा पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मय हमराही के देखभाल में निजामाबाद थाने के फरिहां चौक पर मौजूद था कि उसी दौरान स्वाट टीम द्वितीय आजमगढ़ के प्रभारी उ0नि0 बृजेश सिंह आये कि हम पुलिस कर्मी आपस में ही अपराध व अपराधियों के सम्बन्ध में वार्ता कर रहे थे कि तभी मुखबिर द्वारा बताया गया कि आपके थाना निजामाबाद के 78/17 धारा 395,412 भादवि के मुकदमे में फरार चल रहा इनामिया अपराधी अन्सार पुत्र असलम सा0 चकिया हुसेनाबाद थाना निजामाबाद आजमगढ बड़ागांव नहर पुलिया के कही जाने के फिराक में है।
तत्पश्चात हम पुलिस कर्मी द्वारा बड़ागांव नहर पुलिया के पास पहुंचा गया तो एक व्यक्ति हम लोगों को देखकर चकिया हुसेनाबाद की तरफ भागने लगा की हमपुलिस कर्मीयों द्वारा आवश्यक बल प्रयोग से पकड़ कर नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अन्सार पुत्र असलम सा0 चकिया हुसेनाबाद थाना निजामाबाद आजमगढ़ बताया जो थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 78/17 दारा 395,412 भादवि का वांछित मफरुर व 25000 इनामिया भी है।जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो इसके पास एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
बरामदी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर मा0न्यायालय चालान किया गया।