
आजमगढ़। जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज व सुपर फैसिलिटी हास्पिटल में मंगलवार को कोरोना वैक्सीन के लिए पूर्वाभ्यास होगा।
बाल रोग विभाग में सोमवार को पूरा स्टाफ तैयारी में जुटा रहा, मंगलवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों व स्टाफ के 50 लोगों का मॉक ड्रिल होगा । इसकेे लिए बाल रोग विभाग में तीन- तीन कमरों के दो शेड बनाए गए हैं।
प्रत्येक शेड में 25 -25 लोगों का मॉक ड्रिल होगा। प्रत्येक शेड में तीन कमरे बनाए गए हैं जिसमें पहला कमरा वेटिंग रूम का , दूसरा वैक्सीन का तथा तीसरा पोस्ट वैक्सीन रूम का होगा ।
पहले कमरे में बने वेटिंग रूम में सुरक्षा गार्ड संबंधित के आई डी तथा पासवर्ड की जांच करेंगे,तदुपरांत संबंधित का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा ,इसके बाद संबंधित को दूसरे कमरे के वैक्सीन रूम में भेजा जाएगा ।
वैक्सीन के पश्चात तीसरे कमरे में संबंधित को 45 मिनट तक रोका जाएगा । इस पूरी प्रक्रिया के बाद शासन द्वारा बनाए गए डमी पोर्टल पर इसे अपलोड किया जाएगा ।
डॉक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि सारी व्यवस्था प्राचार्य डॉ आर पी शर्मा के दिशा निर्देशन में हो रहा है। इस दौरान सीएमओ बाई के राय , जहानागंज चिकित्सा अधीक्षक डॉ धनंजय पांडेय, डॉक्टर दीपक पांडेय, डॉ नियाज हसन उपस्थित थे।