
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पेश की नई मिसाल,
वाराणसी (विशेष सवांदाता) हमारे भारतीय दर्शनशास्त्र में षड्दर्शन के द्वारा जिन मूल्यों की बात हुई है, आज भाजपा उन्हें चरितार्थ करती हुई दिख रही है।
बीजेपी द्वारा आयोजित “सेवा ही संगठन” जिसमें सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े, वंचित परिवार के लोगों की चेतना को जागृत करने का सतत प्रयास हो रहा है। उक्त बातें भाजपा के प्रदेश मंत्री व नारी जागरण पत्रिका की संपादक श्रीमती मीना चौबे ने कहीं।
उन्होंने कहा कि कपिल मुनि के प्रकाश से सृष्टि की उत्पत्ति की बात कही थी और आज उन मूल्यों पर आधारित होकर भाजपा हर एक जीवन मैं प्रकाश देने का कार्य कर रही है। चारों ओर विद्वान होते हुए हर घर को आवास, शिक्षा एवं कौशल से स्वावलंबन यानी सर्वतोमुखी विकास करने में निरंतर प्रयासरत है।
काल में केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश सरकार ने जिस त्वरित गति से जन राहत को श्रीमान समर्पित किया वह प्रशंसा के पात्र हैं। भाजपा के मातृ संगठन के स्वयंसेवक सहित सभी अनुषांगिक संगठनों ने मिलकर इस महामारी के खिलाफ जो सेवा मुहिम छेड़ी है वह तारीफ योग्य है। इस कठिन इंदौर में भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने एक मिसाल पेश की है।