भाजपा उम्मीदवारों के पोस्टर फाड़ने की हरकतें हार के डर से विरोधियों की तिलमिलाहट : वरुण भल्ला
मोगा, संजू शर्मा। आज भारतीय जनता पार्टी के शहरी प्रधान वरुण भल्ला ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया की निगम चुनावों के चलते पार्टी द्वारा मोगा के सभी 50 वार्डों मैं उम्मीदवार उतारे जाएंगे। जिसकी सारी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं। उन्होंने बताया की कुछ तकनीकी कारणों से लिस्ट जारी करने में समय लग रहा है, किंतु जल्द सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। शहर में भाजपा उम्मीदवारों के पोस्टर फाडे जाने की घटनाओं पर चुटकी लेते हुए वरुण भल्ला ने कहा कि विरोधी भाजपा द्वारा तैयार शहर की विकासशील योजनाओं से डरे हुए हैं। जिससे उन्हें लगातार हार का डर सता रहा है। इसी तिलमिलाहट में विरोधी भाजपा के उम्मीदवारों के पोस्टर फाड़ रहे हैं। इसके इलावा वरुण भल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम चुनावों के चलते पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। सभी कार्यकर्ता जोरशोर से अपने अपने वार्डों में कार्य कर रहे हैं। श्री भल्ला ने दावा किया है कि नगर निगम चुनावों में भाजपा के उम्मीदवार भारी मतों से जीत हासिल करेंगे और मोगा का आगामी मेयर भाजपा का होगा।