यूथ सिटिजन कौंसिल व भाजपा स्पोर्टस सैल ने घंटाघर चौंक में चलाया कोविड-19 जन जागरण अभियान
पंजाब, होशियारपुर (ज्योत्सना विज) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अवाह्न पर कोरोना के खिलाफ देश के लोगों को सहयोग
देने की अपील पर यूथ सिटिजन कौंसिल पंजाब व भाजपा स्पोर्टस सैल पंजाब ने मिलकर लोगों को जागृत करने के लिए
चलाए जा रहे अभियान के तहत स्थानीय घंटाघर चौंक में लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागृत किया। इस अवसर
पर बिना मास्क के चल रहे लोगों को मास्क वितरित किए गए। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व सांसद व हिमाचल प्रदेश
प्रभारी व इंडियन रैडक्र ास सोसायटी के वाईस चेयरमैन अविनाश राय खन्ना ने उपस्थित होकर कोरोना संबंधी
सावधानियों का पालन करने व बचाव के लिए किए जाने वाले प्रयासों संबंधी जानकारी दी। खन्ना ने लोगों के साथ
कार्यकर्ताओं का भी कोरोना के खिलाफ जंग में हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से एकजुट होकर कोरोना का
सामना किया जा सकता है तथा उन्होंने कोरोना के खातमें के लिए देश के हर जन जन को सहयोग देने की अपील की
खन्ना ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए हमें मुफ्त में किए जने वाले उपायों पर जरूर काम करना
चाहिए क्योंकि तेजी से फैल रही इस महांमारी से अपने बचाव से साथ साथ अपने परिवार, मोहल्ला, नगर को इस
महामारी से बचाया जा सके।
कोरोना संबंधी लोगों को जागृत करने के लिए कार्यकर्ताओं के द्वारा शुरू किए गए अभियान में भाग लेते हुए भाजपा
स्पोर्टस सैल के प्रदेशाध्यक्ष डा. रमन घई ने कहा कि आज कोरोना को हराने के लिए जिस तरह लोग जानकार हो गए हैं
इससे लगता है कि आने वाले दिनों में जल्द ही सरकार इस महामारी को कंट्रोल करने व रोकने में सफल होगी। उन्होंने
कहा कि हम सभी को अपने अपने इलाकों में लोगों को कोरोना से बचने के लिए किए जाने वाले उपायों की जानकारी देनी
चाहिए ताकि लोग इस बिमारी के प्रति सचेत होकर इसके खातमें में अपना सहयोग दे सकें। इस अवसर पर कौंसिल के
जिला अध्यक्ष डा. पंकज शर्मा ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया तथा कहा कि आगे भी कोरोना के खिलाफ लोगों को
जागृत करने के लिए नगर में अलग अलग व्यस्त इलाकों में ऐसे कार्यक्र म किए जाएं्गे ताकि इस महामारी के खातमे
के लिए लोगों का सहयोग लिया जा सके। इस अवसर पर डा. पंकज शर्मा के अलावा मनोज शर्मा, एडवोकेट पियूष
खन्ना, सुरिंदर दीवान, डा. राज कुमार सैनी, गौरव शर्मा, मोहित संधु, डा. जमील बाली, अशु चावला, नरेश ठाकुर,
अश्विनी ठाकुर, गगनदीप, बॉबी, राजन शर्मा, जसबीर सिंह, जय ठाकुर, नरेश कुमार, विकास, दलजीत सिंह, हरजीत
सिंह, सुनील सेठी, मयंक अग्रवाल, येशु जैन, मोनू, संजू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


पंजाब प्रदेश प्रबंधक
एजागरण मीडिया Pvt.Ltd.