
जनसंपर्क अभियान में ड़ीजेपी को मिल रहा जनता का आशीर्वाद : पूजा पाल
एजागरण न्यूज़ नेटवर्क/डलहौज़ी/बिलासपुर (इंदरजीत सिंह) स्थानीय चांदपुर स्थित देवभूमि जनहित पार्टी के वरिष्ठ नेता पंकज शर्मा के दफ्तर में बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें डीजेपी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष राजपूत पूजा पाल विशेष तौर पर उपस्थित हुईं। इस मौके पंकज शर्मा ने डीजेपी में शामिल होने आए नौजवानों का मार्गदर्शन करते हुए फूल मालाएं पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया। प्रदेश के कई अहम मुद्दों पर चर्चाएं हुई। प्रदेश में बढ़ रही नशाखोरी व बेरोजगारी चर्चा का विषय बना रहा।
इस मौके पंकज शर्मा ने कहा कि देवभूमि जनहित पार्टी युवाओं की पहली पसंद बन रही है। युवाओं सहित भारी संख्या में लोग पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं। इस मौके डीजेपी में शामिल होने के लिए युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला। पार्टी में नए शामिल हुए अंकित सैनी ने कहा कि जहां प्रदेश के युवा पुरानी रवैइयती पार्टियों की जातिवाद की राजनीति को समझते हुए उनसे दूरी बना रहे हैं, वहीं देवभूमि जनहित पार्टी की विकासशील योजनाओं से प्रभावित होकर उनसे जुड़ रहे हैं। इस मौके राजपूत पूजा पाल ने एजागरण से विशेष वार्तालाप करते हुए बताया कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती के शुभ मौके पर पार्टी द्वारा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क अभियान में पार्टी को बड़े स्तर पर जनता का आशीर्वाद मिल रहा। इस मौके अमीर, राहुल, गौरव कुमार ,अयूब खान ,आदर्श ,कल्याण आरूष ,आरिफ खान ,राहुल देव ,आशीष, दीपक ,इशांत नितिन ,प्यारेलाल ,ईशान ,दक्ष, अंकित सैनी ,संजय, करण कुमार, अभिषेक ,अजय गौरव, किशोरी, रजत कुमार ,अफरोज खान को पार्टी में शामिल किया गया।

हिमाचल प्रदेश प्रबंधक व स्पैशल रिपोर्टर