मोदी जी के बनारस से दिल्ली पहुँचने के 24 घंटों के भीतर हीं उनका विकास धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ा…!!!
मोदी जी खुदक़िस्मत रहे कि जब वो IMS, BHU, बनारस के MCH भावन का लोकार्पण के बाद निरीक्षण कर रहे थे तब ये दुर्घटना नहीं घाटी!
इस दुर्घटना ने इसके निर्माण में हुए भ्रष्टाचार का पोल खोल दिया है।
इसमें संलिप्त अधिकारियों (MS और डायरेक्टर) के विरुद्ध तुरंत करवाई होनी चाहिए!
(विशेष सवांदाता) भृष्टाचारियों पर कोई नकेल नही है , बार बार बनारस के तमाम भ्र्ष्टाचार उजागर होते हैं , तमाम
समाचार पत्र , चैनल सुबूतों के साथ आईना दिखाते हैं , लेकिन क्या मजाल जो आजतक किसी पर कोई भी कार्यवाही हुई
हो।
ऐसा होता ही नही । यदि समय रहते ध्यान नही दिया तो कोई भी विकास कहीं भी गिर सकता है और लोगों की जान
बेवजह जाएगी , समय समय पर AJAGRAN 24×7 News ने भी खबरें प्रकाशित कर सरकार को चेताया है।
अभी भी उन परिवारों से पूछिए जो ओवरब्रिज हादसे में मर गए उनके परिवारों से जरा मिलिए तब पता
चलेगा कष्ट क्या होता है , जो सिर्फ और सिर्फ भ्र्ष्टाचार के कारण आम जनता को भुगतना पड़ता है ।