
मोगा (संजू शर्मा) शहर के गीता भवन चौक में शुगर चेतना सोसायटी की ओर से निशुल्क म् ौडीकल चैकअप कैंप किया गया। इस दौरान माहिर टैक्नीशियन की ओर से मरीजों के खून की जांच, शुगर चैकअप किया। इस दौरान सोसायटी के अध्यक्ष प्रदीप मंगला ने कहा कि आज लगाए गए छठें कैंप दौरान 13 मरीजों के रक्त की जांच करके उनका चैकअप किया गया। उन्होंने कहा कि सोसायटी का मुय उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा करना है तथा समाज भलाई के कार्यों में सोसायटी द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाता रहेगा। इस मौके पर माहिरों ने लोगों को शुगर से बचाव संबंधी विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर चेयरमैन अनिल धवन, अध्यक्ष प्रीप मंगला, सचिव प्रवीण गर्ग, संस्थापक राजेन्द्र छाबड़ा, गौरव जैन, धीरज जैन, खुशी जैन, बलदेव बांसल आदि उपस्थित थे।