
मोगा (हैप्पी ढंड) पूरे 10 दिनों तक चलने वाले श्री गणेश चतुर्थी का त्योहार आ गया है। देश भर में इन दिनों का भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है।
उक्त खबर का वीडियो लिंक खबर के अंत मे नीचे दिया गया है।
इन दिनों में भगवान गणेश की हर घर में विधिवत पूजा की जाती है। देश भर में विभिन्न संस्थाएं भी गणेश चतुर्थी पर श्री गणेश की स्थापना कर, 10 दिन पूजा अर्चना करती हैं।
इसी संधर्भ में मोगा के गीता भवन में श्री गणेश चतुर्थी की सारी तैयारियां मुक्कमल हो गई हैं। इस संदर्भ में ए जागरण 24×7 न्यूज़ से वार्तालाप करते हुए एडवोकेट सुनील गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि विक्की जी गीता भवन में हर साल श्री गणेश उत्सव मनाते आए हैं।
इस बार भी गीता भवन ट्रस्ट, स्वामी चिन्मयानंद जी की सरपरस्ती में, भक्त विक्की के सहयोग से श्री गणेश उत्सव मनाएगा।
उक्त खबर का वीडियो लिंक। देश दुनिया व अपने शहर की ताजा खबरों के साथ जुड़े रहने के लिए हमारे YouTube channel को सब्सक्राइब जरूर करें।
