
मोगा (प्रवीण शर्मा) मोगा के अमृतसर रोड़, टंकी वाली गली मे मंदिर श्री अंताश्ववर महादेव शिव मंदिर मै सर्वत के भलाई के लिए कड़ी चावल का लंगर लगाया गया। इस मौके मंदिर के पुजारी पंडित राजेश गोड़, बाघ सिंह मार्किट के प्रधान जसवंत राय मिंटू, माधव गोड, कीर्ति शर्मा, दीक्षा शर्मा, दनिष्टता शर्मा, सुमन अरोड़ा, खुश प्रीत कोर व भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे। इस मौके बाघ सिंह मार्किट के प्रधान जसवंत राय मिंटू ने कहा कि हमे लोक भलाई के काम करके जरुरतमंदों की सहायता करनी चाहिए।