देशराजनीतिराज्यविदेश Breaking : किसानों के आगे झुकी मोदी सरकार, तीन काले कानून वापस लेने का लिया फैंसला ! By Display Varanasi - November 19, 2021 पिछले साल पास किए तीन खेती कानूनों को आज गुरु पर्व के मौके केंद्र सरकार ने वापस लेने का फैसला लिया है। उक्त फैसला देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं अपने संबोधन में सुनाया।