
मोगा (हैप्पी ढंड) होटल ओरबिट में गत दिवस एससपी हरमनवीर सिंह गिल के दिशा-निर्देशों
अनुसार डीएसपी सिटी व अन्य अधिकारियों द्वारा शहरी क्षेत्र में आने वाले होटल, रैस्टोरेंट व ढाबों के मालिकों से बैठक की।
इस बैठक दौरान डीएसपी सिटी बरजिंदर सिंह भुल्लर ने होटलों व ढाबों के मालिकों को हिदायत दी कि पंजाब सरकार द्वारा कोविड-19 की रोकथाम व बचाव के लिए हिदायते लागू की
गई है। जिनका हम सब को पालन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि होटलों व ढाबों में काम करने वाले कर्मियों के वैक्सीन लगवाई जाए तथा होटलों में जो व्यक्ति ठहरते हैं उस संबंधी पूरा रिकार्ड रखा जाए तथा ढाबों व होटलों के कर्मियों की रिहायश संबंधी वैरीफिकेशन करवाई जाए। इस मौके डीएसपी सिटी बरजिंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि जिले के आइलेटस सैँटर ,जिम व अन्य संस्थाओं
में काम करने वाले स्टाफ को जहां एक एक डोज वैक्सीन लगाना अनिवार्य है।वहीं आइलेटस सैंटर में आने वाले विद्वार्थियों का भी वैक्सीनेशन होना जरूरी है।
वहीं जिन संस्थाओं के कर्मचारियों व स्टाफ को वैक्सीन नही लगी है, उनको सीएमओ के सहयोग से आगामी दिनों कैंप लगवाकर वैक्सीन लगवाई जाएगी। इस मौके पर पुलिस के अन्य अधिकारियों समेत होटल,ढाबों ,जिम के संचालक मौजूद थे।
