आजमगढ़/मऊ,
जिले के चिरैयाकोट पुलिस द्वारा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान डिग्री कालेज तिराहा के पास से विवेक कुमार पुत्र छतलू निवासी सिरसा थानाचिरैयाकोट मऊ के कब्जे से एक नाजायज चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना उक्त को मु0अ0सं0 220/20 धारा 4/25 आयुद्यअधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
संजय यादव, निर्देशक/प्रबंधक