
भजन कीर्तन के साथ निकली हुई प्रभातफेरी का रास्ते में श्रद्धालुओं ने किया स्वागत
गोरखपुर (ममता पांडेय) प्रत्येक वर्ष के भॉति इस वर्ष भी श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर गोरखपुर से प्रभातफेरी निकाली गई ।
प्रभातफेरी शहर के तमाम स्थानों से भजन कीर्तन करती हुई सर्राफ रेजिडेन्सी पहुॅची। जहां सुधा मोदी ने प्रेमपूर्वक प्रभातफेरी के सदस्यों का स्वागत किया । सुधा मोदी एवं अशोक मोदी घर पर भजन कीर्तन और अरदास की गई ।
अतिथियों का स्वागत खुशबू मोदी एवं हिमांशु मोदी ने अंगवस्त्र पहना कर किया । इस अवसर पर गुरूद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष जसपाल सिंह ,जगनैन सिंह ,प्रवीण श्रीवास्तव ,सुनीषा श्रीवास्तव ,प्रेमपराया ,सुधीर अग्रवाल ,नीलम अग्रवाल , विकास केजरीवाल, रीता केजरीवाल, सुधीर भगत ,मंजू अग्रवाल , राहुल अग्रवाल ,रश्मि बंका आदि उपस्थित रहे।
