
मोगा (हैप्पी ढंड) पिछले दिनों पंजाब के मोगा शहर में कोंग्रेस के अपने डिप्टी मेयर पर एस.एच.ओ. द्वारा थप्पड़ मारने का मुद्दा गर्माता जा रहा है।
उक्त खबर का महत्वपूर्ण वीडियो खबर के अंत मे नीचे दिया गया है।
शहर में चर्चा रही कि चरणजीत सिंह की सरकार में खुद उनके ही डिप्टी मेयर को इंसाफ के लिए रात भर धरने लगाने पड़ गए।
हालांकि देर रात उक्त एस एच ओ ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगली और उस पर पर्चा भी दर्ज हो गया।
लेकिन जन चर्चाओं में सामान्यवर्ग के साथ पंजाब में धक्केशाही होने की बात कही जाने लगी।
पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह द्वारा केवल अनुसूचित जाति के गरीबों को बिजली बिलों में रियायत मिलने से जहां प्रदेश का सामान्यवर्ग नाराज है, वहीं सामान्यवर्ग से संबंधित डिप्टी मेयर के साथ हुई बदसलूकी को भी जनता ने आड़े हाथों लिया।
इस संधर्ब में धर्म रक्षा सेवा मंच एन जी ओ के पदाधिकारी ने कहा कि, सामान्यवर्ग की अनदेखी सभी पार्टियों को भारी पड़ सकती है। वहीं जब इस संधर्ब में आरक्षण संघर्ष समन्वय समिति के पंजाब प्रधान अश्वनी शर्मा से संपर्क किया गया तो, उन्होंने बताया कि उक्त विषय हमारे ध्यान में आया है, यदि उक्त घटना डिप्टी मेयर के समान्यवर्ग से होने के कारण हुई है तो ये निंदनीय है।
लेकिन हम इसकी पुष्टि नही करते। श्री शर्मा ने कहा कि इस संधर्ब में समिति ने 4 मैंम्बरी जांच कमेटी गठित कर दी है, जिसे 15 दिन में रिपोर्ट करने को कहा गया है।
उक्त खबर का महत्वपूर्ण वीडियो।
