एजागरण न्यूज नेटवर्क (पोर्टल) मोगा : स्थानीय श्री पांच मुखी धाम मंदिर में रविवार को जय मां चिंतपूर्णी जी सेवा मंडल मोगा की विशेष बैठक क्लब के प्रधान सोनू धवन की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर क्लब के नए सदस्यों की टीम गठित की गई एवं क्लब के कुछ विशेष मुद्दों के कारण यह बैठक की गई। इस मौके पर क्लब के चेयरमैन बिट्टा हांडा, प्रधान सोनू धवन, सचिव तरसेम झंड, उपप्रधान राजीव कुमार, कैशियर विशाल कालड़ा, प्रेस सकैट्री प्रथम बंसल, प्रोजेक्ट इंचार्ज प्रमोद जैन, राकेश बांसल, पियूष बांसल, विजय कुमार सहित अन्य सदस्यगण मौजूद थे।