आजमगढ़ कार्यालय,मऊ। जिले के चिरैयाकोट थाना पर पंजीकृत लव जेहाद के मामले में मुख्य आरोपी औसतपुर बैरियर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।
खबर के मुताबिक गुरुवार रात को लगभग ग्यारह बजे विवेचक एस०आई० उमेश चंद यादव ने अपने हमराहियों संग वाहनों की जांच पड़ताल शुरु की थी तभी
स्कार्पियो से जा रहे मुख्य अभियुक्त शबाब उर्फ राहुल तथा उसके अन्य दो सहयोगी अभियुक्त जावेद पुत्र जफरूल निवासी पानी की टंकी,उत्तर पट्टी रसड़ा जनपद बलिया तथा दिलशाद पुत्र खुर्शीद आलम निवासी मद्धू मोहल्ला रसड़ा जनपद बलिया आ गये जिन्हें गिरफ्तार कर लिया।
बताते हैं कि साथ ही अपहृता को भी बरामद कर लिया गया,तत्पश्चात शुक्रवार को पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में न्यायालय चालान कर दिया।
ज्ञातव्य हो कि इसके पूर्व गत् 8 दिसंबर को भी पुलिस ने इस मामले में आरोपी पाँच अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
प्रकरण के सन्दर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया की बाकी बचे फरार अभियुक्त भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिये जायेंगे।