संवाददाता कन्हैैया
होशियारपुर। रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन द्वारा एक समारोह स्थानीय होटल में प्रधान रोटेरियन गोपाल वासुदेवा की अध्यक्षता में करवाया गया। जिसमें मुख्य मेहमान के तौर पर पूर्व एम.पी. व आल इण्डिया उप-प्रधान श्री अविनाश राय खन्ना ने शिरकत की। प्रधान गोपाल ने बताया कि हमारे क्लब का मुख्य उद्देश्य देश से अन्धेपन को खत्म करना है। इसी के तहत क्लब द्वारा 2 लोगों की अन्धेरी जि़न्दगी में रोशनी प्रदान की है जिसमें होशियारपुर शहर से 24-वर्षीय अभिषेक मनचन्दा व गांव घोड़ेवाहा से 59-वर्षीय सरदार कशमीर सिंह की आंखो की पुतली का सफलता पूर्वक आप्रेशन डा0 रोहित गुप्ता ट्राई सिटी हस्पताल मोहाली में करवाया गया। मुख्य मेहमान श्री अविनाश राये खन्ना जी ने दोनों मरीज़ों को फूलों का गुलदस्ता देकर उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की व उनको आर्शीवाद दिया। श्री खन्ना ने कहा कि रोटरी समाज में कई प्रोजैक्ट कर रहा है जिसमें पोलिओ का खत्म किया व अब अन्धेपन को दूर कर रहा है। उन्होने अपनी ओर से इस प्रोजैक्ट में हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर क्लब सचिव रोटेरियन प्रवीण पलियाल ने कहा कि रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन ने अब तक 2000 के करीब कोर्निया ट्रांसप्लांट के आप्रेशन करवाये हैं। जिसमें अब रोटरी इंटरनैशनल से ग्लोबल ग्रान्ट के अधीन यह सब आप्रेशन करवाये जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रोजैक्ट चेयरमैन रोटेरियन मनोज ओहरी ने कहा कि अन्धेपन को दूर करने के लिए रोटरी मिड टाऊन का गुरू का लंगर आई हस्पताल से एक एम.ओ.यू. साईन हो चुका है। जल्द ही अमृतसर के मशहूर डा0 शकीन सिंह से एम.ओ.यू. साईन हो रहा है। जिसमें कोर्निया का खर्च क्लब द्वारा किया जायेगा व आप्रेशन पूरी तरह से फ्री में होगा। क्लब द्वारा एक अपील की जाती है कि अगर आप के आस पास कोई भी व्यक्ति अन्धेपन से पीडि़त है तो वह रोटरी क्लब के किसी भी सदस्य से सम्पर्क कर सकता है। उस मरीज़ का आप्रेशन व दवाईयां पूरी तरह से फ्री होगा। स्टेज संचालन रोटेरियन एल.एन. वर्मा ने की कहा कि रोटरी किसी से भी डोनेशन नही लेती वह सब फ्री में आप्रेशन करवाती है।
इस अवसर पर सुरिन्द्र दीवान, सतीश गुप्ता, जगमीत सेठी, अवतार सिंह, ए.एस. अरनेजा, जतिन्द्र कुमार, प्रवीण पब्बी, वी.के चोपड़ा, राजीव मनचन्दा, आदि सदस्य उपस्थित थे।
