
संवाददाता-इमरान कुरैशी
वाराणसी। वाराणसी में कोरोना का संक्रमण जारी है। सोमवार को बीएचयू से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज कुल 137 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। जबकि 2 मरीजों की आज इलाज के दौरान मौत हो गयी।
आज 49 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया और होम आइसोलेशन कर रहे 136 मरीज भी स्वस्थ हुए हैं। इस प्रकार आज कुल 185 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
वर्तमान में जिले में कोरोना के 1295 एक्टिव केस हैं। ।अब तक इस बीमारी से कुल 4396 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वही जिले में अब तक 5797 कोरोना केस सामने आये हैं।